Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh ) विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जेपी नड्डा (JP Nadda) से लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) तक लगातार रैलियां कर रहे हैं और एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे हैं. जेपी नड्डा सोमवार को हिमाचल प्रदेश के रामपुर में थे, जहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया और विपक्ष पर निशाना साधते नजर आए.
जेपी नड्डा ने कहा कि जब-जब डबल इंजन से सिंगल इंजन होता है हिमाचल की गाड़ी लड़खड़ा जाती है, इसलिए हिमचाल में डबल इंजन सरकार से विकास होगा. उन्होंने आगे कहा कि पिछले आठ साल में भारत अब लेने वाला भारत नहीं है, देने वाला भारत बन चुका है. देश में कोरोना काल में सिर्फ नौ महीने में दो-दो वैक्सीन बनाई और दूसरे देशों को भी दी. जयराम सरकार ने पहली और दूसरी डोज लगाने में प्रदेश को पहले नंबर पर खड़ा किया. उन्होंने कहा कि मोबाइल का चिप कार्ड पहले देश लेता था, लेकिन अब बेचता है और मोबाइल उत्पादन में भारत विश्व में दूसरे नंबर पर आ गया है. नड्डा बोले कि आज देश पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है.
ये भी पढ़ें: भरत सिंह सोलंकी पर फेंकी स्याही, पिता को टिकट नहीं मिलने से नाराज था शख्स
वहीं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना में ‘परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल से बीजेपी के कई बड़े नेता बने हैं. उन्होंने प्रदेश के बजाय केवल अपनी तरक्की की है. भाजपा नेता डबल इंजन सरकार की दुहाई देते हैं, लेकिन वे यह बताएं कि पांच साल डबल इंजन कहां था.
प्रियंका ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 63 हजार पद खाली हैं, युवा चिंतित हैं, वे शिक्षित हैं, मेहनती हैं और नौकरी चाहते हैं. इसलिए उन्हें गुमराह किया जा रहा है और नशा फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा का एक ही सिद्धांत है. किसी भी हालत में सत्ता में रहना है. सत्ता में रहकर गरीबों, जरूरतमंदों, मध्यम वर्ग को भूल जाना और बड़े उद्योगपतियो को विकसित करना यहीं लक्ष्य है.