हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Assembly Election) चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो (Congress Manifesto) में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सरकार बनने पर वो अपनी पहली ही कैबिनेट बैठक में एक लाख रोजगार देंगे और पुरानी पेंशन भी बहाल की जाएगी. इतना ही नहीं कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने का भी वादा किया है.
ये भी पढ़ें : Elon Musk भोजपुरी में क्यों कर रहे हैं ट्वीट, क्या अकाउंट हो गया हैक?
कांग्रेस ने जनता को जो गारंटी दी है. उसके मुख्य बिंदुओं :
ये भी पढ़ें : PUNJAB NEWS: राधा स्वामी सत्संग डेरा प्रमुख से मिले पीएम मोदी, जानिए इसके सियासी मायने
कांग्रेस ने घोषणापत्र में हर विधानसभा में 4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने की बात भी कही है. गौरतलब है कि रोजगार के मुद्दे पर लगातार बीजेपी पर घेरने वाली कांग्रेस ने हिमाचल में रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान किया है. जो वो पहले भी करती रही है. वहीं कांग्रेस की इस चुनावी गारंटी पर बीजेपी ने हमला बोला है. बीजेपी (BJP) ने कहा कि कांग्रेस की खुदकी कोई गारंटी नहीं है, वो जनता को क्या गारंटी देगी ?