Himachal Election: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुरक्षा व्यवस्था (Security) के मद्देनजर सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं. पोलिंग बूथों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए है. सिक्योरिटी के लिए 32 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. हर पोलिंग बूथ पर 5 से 7 पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. हर मतदान केंद्र पर 1 पीठासीन अधिकारी और 3 अन्य कर्मचारियों भी मौजूद हैं. जबकि, 142 महिला बूथों पर सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों को ही तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: Himachal Election: वोटिंग से पहले हिमाचलवासियों को PM का खुला खत, कहा-आपका एक-एक वोट मेरी शक्ति बढ़ाए
मतदाताओं की संख्या की बात करें तो इस बार 55 लाख 07 हजार 261 मतदाता हैं. इनमें 27 लाख 80 हजार 208 पुरुष, 27 लाख 27 हजार 16 महिला वोटर्स और 37 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. जबकि 56,001 दिव्यांग वोटर्स हैं. इनमें 1.6 लाख मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार वोट करेंगे.
बता दें कि इस बार 7881 मतदान केंद्रों पर वोट पड़ने हैं. इनमें से 646 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में, जबकि 7235 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. 142 पोलिंग बूथ महिलाओं के लिए और 37 पोलिंग बूथों का संचालन दिव्यांग कर्मचारी करेंगे. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 1,625, जबकि सबसे कम लाहौल-स्पीति जिला में 92 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पिछली बार के मुकाबले इस बार वोटिंग पोलिंग स्टेशन की संख्या में 4.73% का इजाफा हुआ है.