हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कांग्रेस (Congress) को क्लीयर मेजॉरिटी मिलने के बाद से ही राज्य के सीएम को लेकर मंथन किया जा रहा है. ख़बर है कि पार्टी ने इसी संबंध में नवनिर्वाचित विधायकों की शुक्रवार को बैठक बुलाई है ताकि सीएम का नाम फाइनल किया जा सके. इस बैठक में कांग्रेस के कई बड़े नेता भी शिरकत करेंगे.
बात अगर हिमाचल के अगले सीएम की करें तो रेस में कई दावेदार हैं जिसमें सबसे मजबूत पक्ष दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी और मंडी लोकसभा से सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) का है. खुद प्रतिभा सिंह भी पार्टी को बहुमत मिलने के बाद कह चुकी हैं कि ये चुनाव उनके पति वीरभद्र सिंह के नाम पर जीता गया है और आप उनके परिवार की विरासत को कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं.