हिमाचल में वोटिंग (Himachal elections) की रफ्तार तेज है साथ ही दिग्गजों (Veterans) ने भी जमकर वोट डाला है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President Nadda) अपने परिवार के साथ बिलासपुर पोलिंग स्टेशन पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस मौके पर उन्होने कहा कि इस बार रिवाज बदलेगा और बीजेपी दोबारा सत्ता में लौटेगी. जयराम ठाकुर (Jairam thakur) ही मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता को जयराम ठाकुर के साथ-साथ मोदी की नीतियों में विश्वास है.
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (prem kumar dhumal) और उनके बेटे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) अपने परिवार के साथ हमीरपुर जिले के समीरपुर के एक पोलिंग बूथ पहुंचे और मतदान किया. इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड, यूपी, मणिपुर और गोवा के बाद हम गुजरात और हिमाचल में भी बीजेपी की सरकार बनाएंगे. वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा (anand sharma) ने शिमला के सैनिक रेस्ट हाउस लॉगवुड पोलिंग बूथ में जाकर वोट डाला. इस मौके पर आनंद शर्मा ने कहा कि इस बार हिमाचल में बदलाव का मूड है. सरकारी कर्मचारी, नौजवान, महिलाएं सभी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि हम पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे.
राज्य में सबसे पहले वोट डालनेवाले दिग्गजों में सीएम जयराम ठाकुर शामिल रहे. वो परिवार के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे और वोट डाला. इससे पहले वो परिवार समेत मंडी के मंदिर में पूजा-अर्चना की. कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह अपने विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह के साथ मतदान केन्द्र पहुंचीं और वोट डाला. वोट डालने से पहले वो अपने बेटे के साथ शनि मंदिर में पूजा करने के लिए भी गई थीं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. वहीं सीएम चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है इस पर फैसला हाई कमान करेगा.
हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार में मंत्री और शिमला से बीजेपी विधायक सुरेश भारद्वाज ने अपना वोट कास्ट किया. उन्होंने शिमला के पोलिंग स्टेशन 63/87 में वोट डाला है. इस दौरान भारद्वाज ने कहा कि लोग काफी संख्या में वोट डालने के लिए निकले हैं. इस बार पुराना ट्रेंड टूटेगा और बीजेपी सरकार बनाएगी.