Himachal elections: हिमाचल में दिग्गजों ने डाले वोट, नेताओं ने किए अपनी-अपनी पार्टियों की जीत के दावे

Updated : Nov 14, 2022 12:30
|
Editorji News Desk

हिमाचल में वोटिंग (Himachal elections) की रफ्तार तेज है साथ ही दिग्गजों (Veterans) ने भी जमकर वोट डाला है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President Nadda) अपने परिवार के साथ बिलासपुर पोलिंग स्टेशन पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस मौके पर उन्होने कहा कि इस बार रिवाज बदलेगा और बीजेपी दोबारा सत्ता में लौटेगी. जयराम ठाकुर (Jairam thakur) ही मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता को जयराम ठाकुर के साथ-साथ मोदी की नीतियों में विश्वास है.

दिग्गजों ने डाला वोट 

 पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (prem kumar dhumal) और उनके बेटे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) अपने परिवार के साथ हमीरपुर जिले के समीरपुर के एक पोलिंग बूथ पहुंचे और मतदान किया. इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड, यूपी, मणिपुर और गोवा के बाद हम गुजरात और हिमाचल में भी बीजेपी की सरकार बनाएंगे. वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा (anand sharma) ने शिमला के सैनिक रेस्ट हाउस लॉगवुड पोलिंग बूथ में जाकर वोट डाला. इस मौके पर आनंद शर्मा ने कहा कि इस बार हिमाचल में बदलाव का मूड है. सरकारी कर्मचारी, नौजवान, महिलाएं सभी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि हम पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे. 

Himachal Assembly elections: हिमाचल में ठंड के बावजूद कतारों में लोग, सीएम जयराम ने परिवार समेत डाला वोट

पिता धूमल संग अनुराग ठाकुर ने डाला वोट

 राज्य में सबसे पहले वोट डालनेवाले दिग्गजों में सीएम जयराम ठाकुर शामिल रहे. वो परिवार के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे और वोट डाला. इससे पहले वो परिवार समेत मंडी के मंदिर में पूजा-अर्चना की. कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह अपने विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह के साथ मतदान केन्द्र पहुंचीं और वोट डाला. वोट डालने से पहले वो अपने बेटे के साथ शनि मंदिर में पूजा करने के लिए भी गई थीं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. वहीं सीएम चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है इस पर फैसला हाई कमान करेगा. 

बीजेपी- कांग्रेस में कड़ी टक्कर 

हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार में मंत्री और शिमला से बीजेपी विधायक सुरेश भारद्वाज ने अपना वोट कास्ट किया. उन्होंने शिमला के पोलिंग स्टेशन 63/87 में वोट डाला है. इस दौरान भारद्वाज ने कहा कि लोग काफी संख्या में वोट डालने के लिए निकले हैं. इस बार पुराना ट्रेंड टूटेगा और बीजेपी सरकार बनाएगी.

Jairam ThakurHimachal Pradesh Assembly Election 2022Nadda

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा