Karnataka Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार (17 अप्रैल) को 10 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी (BJP Candidate List) की है. बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली की पत्नी मंजुला अरविंद लिंबावली महादेवपुरा से चुनाव लड़ेंगी. पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार (Jagadish Shettar) की हुबली धारवाड़ मध्य सीट से महेश तेंगिनाकाई (Mahesh Tenginkai) को उम्मीदवार बनाया गया है. जगदीश शेट्टार ने कांग्रेस (Congress) का दामन थाम लिया है. महेश भी लिंगायत समुदाय से आते हैं और बीजेपी राज्य ईकाई में महासचिव हैं. उनका कहना है कि पार्टी ने उनपर विश्वास जताया है उसके लिए वो पार्टी के शुक्रगुजार हैं. वो पार्टी कार्यकर्ताओं की मदद से जरूर जीतेंगे.
आपको बता दें कि कर्नाटक की कुल 224 सीटों में से बीजेपी ने 222 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इससे पहले बीजेपी ने 11 अप्रैल को 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. फिर 12 अप्रैल को 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी.