कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) कर्नाटक में धुंआधार चुनाव प्रचार में जुटे हैं...गुरुवार को उन्होंने अलग-अलग इलाकों में हुई अपनी सभाओं में पांच गारंटी का ऐलान किया...जिन्हें सरकार बनने पर पहली कैबिनेट मीटिंग (first cabinet meeting) में पास किया जाएगा.
राहुल ने मेंगलुरू की सभा में कहा कि हमारी सरकार बनने पर राज्य की महिलाएं सरकारी बसों में मुफ्त सफर (free travel in government buses) कर सकेंगी. इससे पहले उन्होंने उडुपी जिले में कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार (Congress government) बनने पर मछुआरों का 10 लाख रुपए का बीमा कराया जाएगा. साथ ही मछुआरों (fishermen) की महिलाओं को 1 लाख रुपए का ब्याज मुक्त कर्ज मिलेगा. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की 40% सरकार ने कर्नाटक के लोगों से चोरी की. हम उन्हें उनका पैसा, उनका हक़ दिलाएंगे.
कांग्रेस ने किया 5 गारंटी का ऐलान
बता दें कि कांग्रेस ने कर्नाटक में 5 बड़े चुनावी वादे किए हैं. जिसमें हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, महिलाओं को 2000 रुपए हर महीने देने, कर्नाटक के हर ग्रेजुएट को 2 साल तक 3 हजार रुपए युवा निधि देने और डिप्लोमा होल्डर को 15 सौ रुपए देने का वादा शामिल है. पार्टी ने कहा है कि सरकार बनते ही पहली मीटिंग में इन वादों को पूरा किया जाएगा.