कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election 2023) के लिए बीजेपी ने अपना 'विजन डॉक्यूमेंट' (BJP manifesto) जारी कर दिया है. इसमें समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) से लेकर नंदिनी दूध तक का जिक्र है. वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की मौजूदगी में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी किया. इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि हमारा मेनिफेस्टो आम आदमी की राय के आधार पर बना है. जनता के सभी सुझावों को हमने माना है और अगले 25 वर्षों को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र बनाया है. उन्होने कहा कि बीजेपी पहले की तरह एक बार फिर अपने वादों को पूरा करेगी. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को प्रज्ञा ध्वनि का नाम दिया है. घोषणा पत्र में युवाओं किसानों और महिलाओं से कई वादे किये हैं. किसानों को बीज के लिए 10 हजार रुपए देने और 5 लाख रुपए कर्ज तक कोई व्याज नहीं लेने की बात कही गई है. इसके अलावा 5 किलो चावल और 5 किलो मोटा अनाज मुफ्त देने की घोषणा की गई है. घोषणा पत्र में बीपीएल परिवारों को मुफ्त 3 एलपीजी सिलेंडर दिने का वादा किया गया है. हर वार्ड में अटल आहार केन्द्र बनाने और पोषण स्कीम के तहत हर बीपीएल कार्ड धारकों को आधा लीटर नंदिनी दूध ('Nandini' milk) देने का वादा किया है.
Viral Video: दिल्ली में एक शख्स को बोनट पर लटकाकर 2KM तक चलाई कार, देखिए video
संकल्प पत्र में गरीब लोगों को 10 लाख घर देने और अनुसूचित जाति-जनजाति की महिलाओं को पांच साल के लिए 10 हजार रुपए एफडी करने का वादा किया गया है. बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में 7 'A' को ध्यान में रखा है. इनमें Anna, Akshara, Aarogya, Abhivruddhi, Aadaya और Abhaya शामिल हैं. घोषणा पत्र जारी होने के बाद सीएम बोम्मई ने कहा कि राज्य के चौतरफा विकास को इसमें ध्यान में रखा गया है और उन्हें उम्मीद है कि इससे कर्नाटक देश का नंबर वन राज्य बनेगा. उन्होने कहा कि घोषणा पत्र बनाते समय जनता के साथ-साथ विशेषज्ञों की भी राय ली गई. वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा ने कहा कि विजय डॉक्यूमेंट कर्नाटक के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.