UP News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll:) में जमकर बयानबाजी हो रही है. प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अखिलेश (Akhilesh Yadav) पर तंज कसते हुए कहा कि जनता एक बार फिर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को समाप्तवादी पार्टी बना देंगी. अखिलेश यादव का अंहकार टूटेगा. उनके हवा हवाई दावे की हवा निकल जायेगी. क्योंकि सपा का झंडा गुंडागर्दी का प्रतीक है. जमीन, मकान और बूथों पर कब्जा इनका इतिहास रहा है.
केशव प्रसाद ने कहा कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह के खिलाफ बीजेपी का कोई बड़ा नेता प्रचार करने नहीं आया था. मौर्य ने कहा कि BSP के साथ गठबंधन के बावजूद भी नेताजी ज्यादा अंतर से चुनाव नहीं जीते थे.