Ashwani Kumar Left Congress: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. 46 साल से कांग्रेस में सक्रिय और पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेज दिया है. उनके मुताबिक वे पार्टी के बाहर रहकर समाज की अब ज्यादा सेवा कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें| UP Election 2022: छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल का दावा- राहुल ने तो सर्जिकल स्ट्राइक को सैल्यूट किया था
अश्विनी कुमार ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि 'मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए अपने सम्मान के मद्देनजर वे इस्तीफा दे रहे हैं. दर्द समझकर भी समझने को तैयार नहीं हुई कांग्रेस हाईकमान. अश्विनी कुमार ने कहा कि पार्टी के बाहर रहकर वे अब समाज की ज्यादा सेवा कर पाएंगे. हालांकि उन्होंने अपने आगे के प्लान के बारे में नहीं बताया.
बता दें कि हाल ही में यूपी चुनाव से ठीक पहले आरपीएन सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया था.
विधासनभा चुनाव के LIVE अपडेट्स, देखें यहां