सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र पर अहम बैठक की जिसकी जानकारी कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दी. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा, "आज CWC की घोषणा पत्र की बैठक हुई... हमने अनेक मुद्दों पर चर्चा की है और जो गारंटी मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने बार-बार बोली है, उसे हमने एक अमलीजामा पहनाया है...वंचित वर्गों के लिए कांग्रेस पार्टी समर्पित है."
सचिन पायलट ने कहा, कांग्रेस नेता अपने घोषणा पत्र में देश के हालात का विवरण भी करेंगे... हम बताएंगे कि आने वाले समय में जब INDIA गठबंधन जीत कर आएगी को किस प्रकार से अर्थव्यवस्था, किसान, बोरोजगार, नौजवान के लिए काम करेंगे."
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता के बाद ही केंद्र और विपक्ष एक्शन मोड में हैं और इसी कड़ी में एक-दूसरे पर जमकर जुबानी तीर छोड़ रहे हैं.
West Bengal DGP: पश्चिम बंगाल के नए डीजीपी बने संजय मुखर्जी, आखिर क्यों सौंपी गई ये कमान?