Lok Sabha Election 2024: जयंत चौधरी के बीजेपी के साथ जाने की अटकलों के बीच राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन आगरी ने कहा, "चुनावी वर्ष है, बहुत सारी पार्टियां हमारे साथ गठबंधन के लिए आ रही हैं. भाजपा के द्वारा पिछली बार भी गठबंधन की पेशकश की गई थी, इस बार भी पेशकश की जा रही है. वे 4 सीटों की बात कर रहे हैं लेकिन हमने 12 लोकसभा सीटों पर तैयारी की है.''
पवन आगरी ने कहा, ''इस बात का निर्णय हम लेंगे कि हम किसके साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे. जो पार्टी जनता और किसानों की हित के लिए हमारी मांगों पर सहमत होगी, हम उनके साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे."
हालांकि राष्ट्रीय लोक दल को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा, "मैं जयंत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. वे धर्मनिरपेक्ष लोग हैं. बीजेपी केवल मीडिया का इस्तेमाल कर गुमराह कर रही है. वे (आरएलडी) इंडिया गठबंधन में बने रहेंगे और भाजपा को हराएंगे.''
Lok Sabha Polls: जयंत चौधरी पर शिवपाल यादव का दावा बढ़ाएगा BJP की मुश्किल, कहां जाएंगे RLD प्रमुख?