Chirag Paswan : लोकसभा चुनाव से पहले एलजेपी में भगदड़ मच गया है. पार्टी का टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं और उसके समर्थकों ने लोक जनशक्ति पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इनलोगों ने चिराग पासवान पर टिकट बेचने का आरोप लगाया
लोक जनशक्ति पार्टी से इस्तीफे पर एलजेपी के संगठन सचिव रवींद्र सिंह ने कहा है कि ''चिराग पासवान ने बिहार की जनता के साथ इमोशनल गेम खेला है...जब हमारी मेहनत से उन्हें पांच सीटें मिलीं तो उन्होंने वो सारे टिकट बेच दिए... बिहार की जनता उन्हें जवाब देगी..."
एलजेपी ने जिन पांच लोगों की लिस्ट जारी की है उसमें हाजीपुर से चिराग पासवान, वैशाली से मौजूदा सांसद वीणा सिंह, जमुई से अरुण भारती, समस्तीपुर से शांभवीी चौधरी और खगड़िया से राजेश वर्मा का नाम शामिल है. बुधवार को चिराग पासवान पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा देनेवाले नेताओं में संगठन सचिव रवींद्र सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुमार और अजय कुशवाहा शामिल हैं.
CM Kejriwal की जमानत अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा