A. Ganeshmoorthy: एक सांसद जिन्होंने दो दिन पहले टिकट न मिलने पर जहर खाकर जान देने की कोशिश की...लेकिन बच गए...अस्पताल में उनका इलाज भी किया जा रहा था...उन्हें बचाने की कोशिश हो रही थी...लेकिन शायद नियती को कुछ और ही मंजूर था..इसलिए गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनकी जान चली गई. हम बात कर रहे हैं तमिलनाडु के सांसद ए. गणेशमूर्ति (A. Ganeshmoorthy) की.
दो दिन पहले खाया था जहर
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरोड से MDMK सांसद गणेशमूर्ति का गुरुवार सुबह पांच बजे कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया. कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास करने के बाद 24 मार्च को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन गुरुवार को उनकी जान चली गई.
निजी अस्पताल में थे भर्ती
कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास करने के बाद 24 मार्च को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वेंटिलेटर पर रखा गया. बाद में सांसद को पास के कोयंबटूर के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. राज्य के शहरी विकास और आवास मंत्री एस मुथुसामी, मोदाकुरिची से भाजपा विधायक डॉ सी सरस्वती और अन्नाद्रमुक नेता केवी रामलिंगम सहित कई राजनेता गणेशमूर्ति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.
(इनपुट- ANI, PTI)
ये भी पढ़ें: भारत की फटकार के बाद भी नहीं सुधरा अमेरिका! केजरीवाल के बाद अब कांग्रेस के इस मामले में दिया दखल