कर्नाटक में एक शख्स ने पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मां काली की पूजा की और अपनी उंगली काट ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स का नाम अरुण वर्नेकर है जो पूजा के दौरान खून चढ़ाने के लिए अपनी उंगली में चीरा लगाना चाहता था लेकिन गलती से उसकी पूरी उंगली ही कट गई.
मीडिया से बातचीत के दौरान शख्स ने बताया, पूजा के दौरान चढ़ाने के लिए थोड़ा खून चढ़ाना चाहता था लेकिन छुरी से उंगली का अगला हिस्सा कट गया. इसके बाद इस अरुण वर्नेकर ने खून से लिखा, 'मां काली हमारे मोदी की रक्षा करें.' हादसे के बाद परिवार के लोग अरुण को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने कहा कि इस उंगली को जोड़ पाना अब पॉसिबल नहीं है.