जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने "अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं का एक वर्ग नाराज है. हमारी पार्टी चाहती है कि जिन कमियों पर जनता ने सवाल उठाए हैं उन पर विस्तार से चर्चा हो और उन्हें दूर किया जाए...UCC पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर CM विधि आयोग प्रमुख को पत्र लिख चुके हैं. हम इसके खिलाफ नहीं हैं लेकिन सभी हितधारकों से बात करके इसका समाधान निकाला जाना चाहिए.”
वहीं JDU सांसद राजीव रंजन(ललन) सिंह ने कहा, "JDU संसदीय दल की बैठक कल सुबह 9:30 बजे होगी है...हम लोग NDA के साथ हैं और पूरी मजबूती के साथ हैं, पूरी मजबूती के साथ NDA के साथ रहेंगे."
वहीं TDP के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम कुमार जैन ने कहा, "चंद्रबाबू नायडू ने कल NDA को अपना पूरा समर्थन दिया...INDIA गठबंधन कुछ भी कहे लेकिन हम NDA के साथ हैं." उन्होंने कहा, "चंद्रबाबू नायडू का शपथ ग्रहण समारोह (आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर) संभवतः 12 जून को होगा। इसमें प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है और अन्य नेता भी आएंगे..."
Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने BJP को चौंकाने के बाद दिया बड़ा बयान, बोले- विपक्ष की आवाज इस बार...