Gujarat Lok Sabha Election Result: गुजरात में 10 साल बाद कांग्रेस का खाता खुल गया है. कांग्रेस ने एक दशक बाद गुजरात से लोकसभा की एक सीट जीतने में कामयाबी हासिल की है. बनासकांठा जिले में कांग्रेस की गेनीबेन ठाकोर ने बीजेपी उम्मीदवार डॉ. रेखाबेन चौधरी को 31,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया है. बता दें कि 2014 और 2019 के चुनाव में बीजेपी ने गुजरात की सभी 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
सीआर पाटिल ने जताया अफसोस
बनासकांठा के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात बीजपी प्रमुख सीआर पाटिल ने कहा कि हमें अफसोस है कि हम बनासकांठा सीट नहीं जीत सके.
एक दशक में पहली सीट
गुजरात में कांग्रेस पार्टी की ये करीब एक दशक में पहली सीट है. पिछले 2 लोकसभा चुनावों से यहां सभी सीटें बीजेपी जीतती आ रही थी. 2014 में ये सीट हरिभाई परथीभाई चौधरी ने जीती थी, जबकि 2019 के चुनावों में ये सीट बीजेपी के ही एक अन्य नेता परबतभाई पटेल के खाते में चली गई. पटेल को 679,108 वोट मिले थे, जबकि रेखा चौधरी को 507,856 वोट मिले थे.
2009 में कांग्रेस ने गुजरात में 26 में से 11 और BJP ने 14 सीटें जीती थीं.
ये भी पढ़ें: General Election: General Election: कांग्रेस दफ्तर में खरगे बोले- पीएम मोदी के भाषणों को लंबे समय तक याद