Tejashwi Mukesh Sahni Video: बिहार में महागठबंधन में हाल ही में शामिल हुए मुकेश सहनी के साथ बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर से घूमते एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में ऑरेंज खा रहे हैं
तेजस्वी यादव ने वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, " हैलो फ्रैंड्स, आज हेलीकॉप्टर में नारंगी पार्टी हुई. ऑरेंज के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे?"
वीडियो में मुकेश सहनी कह रहे हैं कि "आज हमलोग संतरा खा रहे हैं, लेकिन बीजेपी वालों को तकलीफ होगी कि हमलोग ऑरेंज क्यों खा रहे हैं? इसको भी धर्म से जोड़ा जाएगा. अब आप बताइये हम लोग ना खांए, ना पीएं, वो लोग चाहते हैं कि गरीब पिछड़ा, मल्लाह का बेटा नमक-रोटी खाए. हमलोग अच्छा खाना नहीं खाएं. एक तो समय नहीं मिलता है, दिन रात प्रचार करते हैं यही समय मिलता है जब वापसी के वक्त कुछ खा पी लें ताकि शरीर में थोड़ी शक्ति रहे. ऐसे लोगों से लड़ना है, बड़ी शक्ति से लड़ना है, सामाजिक न्याय को मजबूत करना है"
आपको बता दें कि हेलीकॉप्टर में मछली खाते इनका एक वीडियो सामने आया था जिसपर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी और ये वीडियो वायरल हो गया था. इसपर तेजस्वी ने भी अपनी बात कही थी
UP News: फर्नीचर की कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ खाक