टीवी स्टार और अनुपमा फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कहा कि "...प्रधानमंत्री मोदी का काम करने का तरीका, वो जिस तरह से भारत को विकास की ओर ले गए हैं, यह सब देखकर हर भारतीय को लगता है कि काश वो भी मोदी जी की सेना में शामिल हो जाएं...मुझे भी ऐसा ही महसूस हुआ और मैं भाजपा में शामिल हो गई."
बता दें कि टीवी स्टार और अनुपमा फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने बीजेपी का दामन थामकर सभी को चौंका दिया. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रूपाली गांगुली का बीजेपी में शामिल होना भगवा दल के लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है. रूपाली गांगुली टीवी धारावाहिक अनुपमा में अपनी दमदार एक्टिंग से घर-घर में छाई हुई हैं.