राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खटाखट वाले बयान के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का टनाटन, फटाफट, सफाचट वाला बयान सोशल मीडिया की सुर्खियां बटौर रहा है. दरअसल, बिहार के बख्तियारपुर में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने संयुक्त रैली की. तेजस्वी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि, 'देखो भाई, आप लोगों से इतना ही कहेंगे कि मिजाज रखिए टनाटन, टनाटन, टनाटन. नौकरी मिलेगा फटाफट, फटाफट, फटाफट. बहनों के खाते में लाख रुपया जाएगा खटाखट, खटाखट, खटाखट. बीजेपी हो जाएगी सफाचट, सफाचट, सफाचट.'
तेजस्वी का मुंह देखते रह गए राहुल गांधी
तेजस्वी ने आगे कहा कि, 'कांग्रेस और लालटेन पर वोट गिरेगा ठकाठक, ठकाठक, ठकाठक. माले और वीआईपी को पड़ेगा ठकाठक, ठकाठक, ठकाठक. तेजस्वी जब ये तुकबंदी सेट कर रहे थे, बगल में बैठे राहुल गांधी मुस्कुरा रहे थे. आखिर में तेजस्वी ने 'चुपचाप, हाथ छाप' के नारे भी लगवाए.'
ये भी पढ़ें: बाल-बाल बचे Rahul Gandhi, बिहार में टूटा मंच...देखें LIVE VIDEO