बीएसपी के नेशनल कॉर्डिनेटर और मायावती के उत्तराधिकारी पद से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद ने एक्स पर पोस्ट लिखा है. इस दौरान उन्हों कहा, "आदरणीय बहन मायावती जी, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं. आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताक़त मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है.
आकाश आनंद ने आगे कहा आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं. आपका आदेश सिर माथे पे. भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा." बता दें कि बीते मंगलवार को बीएसपी प्रखय मायावती ने आकाश आनंद को बीएसपी के नेशनल कॉर्डिनेटर और मायावती के उत्तराधिकारी पद से हटाए जाने का ऐलान किया था.
ये भी पढ़े : Akash Anand: क्यों मायावती को रास नहीं आए भतीजे आकाश? BJP के खिलाफ दिए ये बयान वजह तो नहीं...