Akash Anand slams UP govt: 'तालिबान ऐसी सरकार चलाता है जैसी UP में चल रही', BSP नेता आकाश आनंद का वार

Updated : Apr 29, 2024 07:19
|
Editorji News Desk

Akash Anand slams UP govt:  बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद और चार अन्य के खिलाफ चुनावी रैली के दौरान कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषा का यूज करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया. दरअसल, आकाश आनंद ने सीतापुर में बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए यूपी सरकार की तुलना कथित रूप से तालिबान से की थी.

उन्होंने कहा, 'यह उत्तर प्रदेश सरकार बुलडोजर सरकार और देशद्रोहियों की सरकार है. जो पार्टी अपने युवाओं को भूखा छोड़ती है और अपने बुजुर्गों को गुलाम बनाती है, वह आतंकवादी सरकार है. अफगानिस्तान में तालिबान ऐसी सरकार चलाता है.'

उत्तर प्रदेश क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट का हवाला देते हुए आनंद ने आरोप लगाया था कि भाजपा सरकार महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है. रैली में आनंद ने कहा कि भाजपा चोरों की पार्टी है, जिसने चुनावी बांड के जरिए 16,000 करोड़ रुपये हड़प लिए.

बीजेपी प्रवक्ता का पलटवार 

बता दें कि आकाश आनंद के बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी कहा कि आकाश आनंद बसपा में नए परिवारवाद का नया अंकुरण हैं. इसलिए वह रोजाना जानबूझकर विवादित बयान देने की कोशिश कर रहे हैं.

बीजेपी नेता ने कहा कि आकाश आनंद ने बीजेपी को लेकर जो टिप्पणी की है, इसका खामियाजा उन्हें निर्वाचन आयोग के द्वारा भी भुगतना पड़ेगा और जनता की अदालत में भी भुगतना पड़ेगा.

13 मई को सीतापुर में होगा मतदान 

पीटीआई न्यूज़ एजेंसी को पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रैली के दौरान हिंसा भड़काने और असंसदीय भाषा वाले भाषण दिए गए और यह आचार संहिता का उल्लंघन है, इसलिए आकाश आनंद और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि सीतापुर में 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान होगा.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav: सुनीता केजरीवाल ने की  तानाशाही के खिलाफ वोट करने की अपील

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि आनंद, पार्टी उम्मीदवार महेंद्र यादव, श्याम अवस्थी, अक्षय कालरा और रैली के आयोजक विकास राजवंशी के खिलाफ धाराओं 171 सी (चुनावों पर अनुचित प्रभाव), 153 बी (राष्ट्रीय-एकीकरण के लिए हानिकारक आरोप, दावे), 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 (चुनाव के सिलसिले में वर्गों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. 

Akash Anand

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा