Rae Bareli : रायबरेली में गांधी परिवार के साथ रैली साझा कर रहे एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला किया. उन्होने कहा कि "जिन गायत्री प्रजापति के खिलाफ भाजपा ने झूठे मुकदमे लगाए, समाजवादी पार्टी को बदनाम किया. आज उन्हीं के परिवार को अपने साथ कर लिया। एक विधायक मेरे पीछे बैठे-बैठे भाजपा में चला गया. उसको क्या लालच दिया होगा सोचिए आप?"
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना चाहती है. अखिलेश के मुताबिक बीजेपी ने देश के लोगों के साथ धोखा किया है इसलिए जनता उन्हें 140 सीट के लिए भी तरसा देगी
उन्होंने कहा कि पेपर लीक नहीं हुए, सरकार ने कराए हैं, क्योंकि, नौजवानों को नौकरी देनी ना पड़ जाए, यह सरकार जानती है, अगर सरकारी नौकरी देंगे तो आरक्षण देना पड़ेगा, पीडीए के परिवार के नौजवानों को उनका हक देना पड़ेगा
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "...इस जनसैलाब ने रायबरेली की राय तय कर दी है. रायबरेली की यही राय है कि भाजपा यहां से जाए...राहुल गांधी का सच्चा रिश्ता रायबरेली से है...भाजपा चार चरणों में चारों खाने चित हो गई है, देश के नेता हैं बहुमत वाले नेता जहां जाते हैं वहां से अपना रिश्ता निकाल लेते हैं, बीजेपा का वक्त अभी खत्म हो गया है, जनता ने भगा दिया है..."