Lok Sabha Elections: देश में शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान चल रहा है.चुनाव जैसे-जैसे समाप्ति की और बढ़ रहा है तमाम नेता एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं.इसी बीच अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि "10 सालों में इनकी(भाजपा) हर बात झूठी निकली और हर वादा झूठा निकला है... ये लोग 400 पार का नारा दे रहे थे. इस बार 400 पार नहीं होगा बल्कि 400 हार जाएंगे... दिल्ली वालों ने अपने मन की बात 400 पार में कह दी... इस बार देश की जनता इन्हें 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी."
वहीं पीएम मोदी ने बिहार में अपनी चुनावी जनसभा में बोला कि "जो पांच चरण के मतदान संपन्न हुए हैं और आज जो छठे चरण के मतदान में चीज़े नजर आ रही है उससे साफ है कि अब सारे शहजादों का शटर गिरने वाला है..."