Akhilesh Yadav नहीं लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव ! Lalu Yadav के दामाद के लिए छोड़ी सीट ?

Updated : Apr 22, 2024 21:26
|
Editorji News Desk

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है. समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें कन्नौज से लालू यादव (Lalu Yadav) के दामाद तेज प्रताप यादव को टिकट दिया गया है. बता दें कि तेज प्रताप यादव SP मुखिया अखिलेश यादव के भतीजे भी हैं. तेज प्रताप यादव इससे पहले मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं. वो मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह के पोते हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी ने बलिया से सनातन पांडेय को अपना उम्‍मीदवार बनाया है.

कन्नौज सीट पर लग रहे थे कयास
कन्नौज सीट को लेकर बहुत दिनों से समाजवादी पार्टी में असमंजस की स्थिति थी और कहा जा रहा था कि खुद SP प्रमुख अखिलेश यादव इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि अब क्लियर हो गया है कि अखिलेश फिलहाल लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने अपने भतीजे को अपनी पुरानी सीट से मैदान में उतार दिया है. 

कौन हैं तेज प्रताप यादव? 
तेज प्रताप यादव का जन्‍म 21 नवंबर, 1987 को हुआ है. वो 2014 से 2019 तक मैनपुरी से सपा सांसद रह चुके हैं. मुलायम सिंह यादव 2014 लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ और मैनपुरी दो जगह से जीते थे. मैनपुरी सीट छोड़ने की वजह से यहां उपचुनाव कराया गया जिसमें तेज प्रताप यादव को जीत हासिल हुई थी. तेज प्रताप ने कर्नल ब्राउन कैंब्रिज स्‍कूल, देहरादून और दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल, नोएडा से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्‍होंने लीड्स यूनिवर्सिटी बिजनेस स्‍कूल से एमबीए की डिग्री हासिल की. सिरसागंज और शिकोहाबाद से पूर्व सपा विधायक हरिओम यादव उनके नाना हैं.

ये भी पढ़ें: 'मैं रोज इंसुलिन मांग रहा हूं, तिहाड़ प्रशासन के दोनों बयान झूठे...' Kejriwal ने दागे सवाल

Akhilesh Yadav

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा