Amit Shah Appeals To Voters: 'ऐसी सरकार चुनिए जो...' गांधीनगर में वोट डालने के बाद क्या बोले अमित शाह?

Updated : May 07, 2024 09:53
|
Editorji News Desk

Amit Shah Appeals To Voters: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने परिवार के साथ गांधीनगर में वोट डाला. मतदान के बाद अमित शाह ने लोगों से वोट डालने की भी अपील की.

'ऐसी सरकार चुनिए जो भ्रष्टाचार के खिलाफ हो'
अमित शाह बोले, 'मैं देश और गुजरात के सभी मतदाताओं से अनुरोध करना चाहता हूं कि आप बढ़चढ़कर लोकतंत्र के इस महोत्सव में हिस्सा लें. आप ऐसी सरकार चुनिए जो भ्रष्टाचार के खिलाफ हो, आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहती हो, विकसित भारत बनाना चाहती हो, विश्व में और हर क्षेत्र में भारत को नंबर 1 बनाना चाहती हो...गुजरात में ढाई घंटे में ही करीब 20% वोट डाल गए हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोग एक ऐसी सरकार चुनेंगे जो सुरक्षा और समृद्ध भी देगी एवं गरीबी से मुक्त भारत बनाएगी.'

तीसरे चरण में कितनी सीटों पर वोटिंग ?
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों की कुल 93 लोकसभा सीटें हैं. जिनपर कुल 1331 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कई VIP कैंडिडेट्स भी हैं. जिनकी किस्मत दांव पर लगी है. इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी, डिंपल यादव, शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे बड़े नाम शामिल हैं. कुल 10 केंद्रीय मंत्रियों की साख दांव पर लगी है. वहीं चार पूर्व मुख्यमंत्रियों की भी अग्निपरीक्षा है. आइए देखते हैं तीसरे चरण के VIP उम्मीदवारों की लिस्ट और उनका चुनाव क्षेत्र.

तीसरे चरण के VIP उम्मीदवार और चुनाव क्षेत्र-

अमित शाह (BJP) , गांधीनगर, गुजरात  
अधीर रंजन चौधरी (कांग्रेस), बहरामपुर, पश्चिम बंगाल
शिवराज सिंह चौहान (BJP), विदिशा, MP
दिग्विजय सिंह (कांग्रेस), राजगढ़, MP
डिंपल यादव (SP), मैनपुरी, UP
ज्योतिरादित्य सिंधिया (BJP), गुना, MP
डॉ. मनसुख मांडविया (BJP), पोरबंदर, गुजरात
एसपी सिंह बघेल (BJP), आगरा, UP
नारायण राणे (BJP), रत्नागिरी सिंधु दुर्ग, महाराष्ट्र
पुरुषोत्तम रुपाला (BJP), राजकोट, गुजरात
बसवराज बोम्मई (BJP), हावेरी, कर्नाटक
जगदीश शेट्टार (BJP), बेलगाम, कर्नाटक
प्रहलाद जोशी (BJP), धारवाड़, कर्नाटक

तीसरे चरण में कहां कितनी सीटों पर मतदान ? 
तीसरे चरण में असम की 4 सीट, बिहार की 5 सीट, छत्तीसगढ़ की 7 सीट, मध्य प्रदेश की 9 सीट, महाराष्ट्र की 11 सीट, दादर-नगर हवेली और दमन-दीव में एक-एक सीट, गोवा की 2 सीटे, कर्नाटक की 14 सीट, पश्चिम बंगाल की 4 सीट, गुजरात की 25 और उत्तर प्रदेश की 10 सीटें हैं.

गुजरात की सभी सीटों पर हो रहा मतदान
गुजरात की सभी लोकसभा सीट कच्छ, बनासकांठा, पाटन, मेहसाना, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट,  पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आणंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद,  वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, सूरत, नवसारी और वलसाड एक साथ तीसरे चरण में वोटिंग हो रही है.

असम की इन सीटों पर वोटिंग
7 मई को तीसरे चरण में धुबरी, कोकराझार, बारपेटा और गुवाहाटी में वोटिंग हो रही है.

महाराष्ट्र में 11 सीट पर मतदान
महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट पर पांच चरण में वोटिंग होगी. पहले चरण (19 अप्रैल) में रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर की सीटों पर मतदान हो चुका है. दूसरे चरण में बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी पर वोटिंग हो चुकी है. अब तीसरे चरण में रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माढा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले समेत 11 सीटों पर मतदान हो रहा है.

कर्नाटक की इन 14 सीट पर वोटिंग
कर्नाटक की 28 सीटों पर 2 चरणों में वोटिंग होनी है. तीसरे चरण में चिकोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर,  गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावनगेर और शिमोगा की सीटों पर वोटिंग हो रही है. इससे पहले दूसरे चरण में डुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बैंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु दक्षिण, चिकबलपुर और कोलार की सीट पर वोटिंग हो चुकी है.

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर हो रहा चुनाव
बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां की 80 सीटों के लिए 7 चरणों में वोटिंग होनी है. तीसरे चरण में आज यानी 7 मई को संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली लोकसभा सीट पर चुनाव हो रहा है.

इससे पहले पहले चरण में (19 अप्रैल को) सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत लोकसभा चुनाव पर वोटिंग हो चुकी है. वहीं, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को  अमरोहा, मेरठ, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और गाजियाबाद में चुनाव हुआ था.

ये भी पढ़ें: Amit Shah Casts His Vote: पत्नी सोनल और बेटे जय शाह के साथ वोट डालने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

Amit Shah

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा