'Mamata Banerjee मां, माटी, मानुष का नारा भूल गईं हैं. उनका फोकस सिर्फ मुल्ला, मदरसा और माफिया पर है...' ये गंभीर आरोप लगाए हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने. दरअसल, अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए TMC और ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला.
मुल्ला, मदरसा, माफिया पर 'दीदी' का फोकस- अमित शाह
अमित शाह बोले, 'TMC ने गरीबों का हक घुसपैठियों को दे दिया. मां, माटी, मानुष के नारे के साथ ममता सत्ता में आईं थी. लेकिन मां, माटी, मानुष का नारा तो गुल हो गया, आज बंगाल में मुल्ला, मदरसा और माफिया का नारा बुलंद हो रहा है. देश में रोहिंग्या घुसते हैं लेकिन ममता दीदी रोकती नहीं हैं. दुर्गा पूजा की इजाजत दीदी नहीं देती. लेकिन रमजान पर छुट्टियां बहुत देती हैं. 'दीदी' खुद संविधान की धज्जियां उड़ाती हैं.'
बता दें कि पश्चिम बंगाल के जिस हुगली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली को संबोधित किया वहां 20 मई को वोटिगं होगी यहां बीजेपी ने कबीर शंकर बोस को अपना उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें: General Election: अमेठी में अस्पताल पहुंचीं प्रियंका गांधी, मरीजों से की मुलाकात