गृह मंत्री अमित शाह लगातर धुआंधार चुनावी प्रचार में जुटे हैं.अमित शाह मंगलवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने पश्चिम बंगाल के बनगांव पहुंचे.शाह ने रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि "380 सीटों का चुनाव पूरा हो गया है.बंगाल में 18 सीटों का चुनाव पूरा हो गया.आज में बता कर जाता हूं 380 में से पीएम मोदी 270 सीट लेकर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं.आगे की लड़ाई 400 पार करने की है..."