केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ANI को दिए एक साक्षात्कार में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा, "इससे बड़ी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना नहीं हो सकती. क्या सुप्रीम कोर्ट (चुनावी) जीत और हार के आधार पर गुनाह का निर्णय करेगा?" .
अमित शाह ने कहा, "एक मतदाता के रूप में मेरा मानना है कि वे जहां भी जाएंगे, लोगों को शराब घोटाला याद आएगा...कई लोगों को तो बड़ी बोतल दिखेगी."
ये भी देखे : Kejriwal Vs CM Yogi: केजरीवाल के बयान पर योगी का पलटवार बोले 'केजरीवाल की बुद्धि भ्रम में पड़ गई है'
अमित शाह बोले, "संविधान बदलने का बहुमत हमारे पास 10 वर्षों से है। हमने कभी ये प्रयास नहीं किया...बहुमत के दुरूपयोग का इतिहास मेरी पार्टी का नहीं है। बहुमत का दुरूपयोग इंदिरा गांधी के समय में कांग्रेस ने किया था.
हमें 400 सीटें चाहिए क्योंकि देश में राजनीति में स्थिरता लाना चाहते हैं क्योंकि देश की सीमाओं को सुरक्षित रखना है...हमने 10 वर्षों में अपनी सीटों का उपयोग कैसे किया? अनुच्छेद 370 को निरस्त किया, तीन तलाक को खत्म किया, राम मंदिर बना, UCC लेकर आए...बहुमत के दुरूपयोग करने का इतिहास हमारी पार्टी का नहीं है। बहुमत का दुरूपयोग इंदिरा गांधी के समय में कांग्रेस ने किया था."