गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के कुशी नगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.अमित शाह ने सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि "अखिलेश यादव ने हाल ही में सहारा रिफंड पोर्टल का मुद्दा उठाया था। मैं जानना चाहता हूं कि यह 85000 करोड़ रुपये का सहारा घोटाला किसकी सरकार में हुआ?...
ये भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar: सट्टा बाजार का Lok Sabha Prediction: क्या BJP की लगेगी हैट्रिक?
अखिलेश यादव की पार्टी सहारा के पैसे से चलती थी, आपने सहारा को लोगों को लूटने दिया, नरेंद्र मोदी ने तीनों सहकारी समितियों का रिफंड देना शुरू कर दिया, तीनों प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के मामले सुप्रीम कोर्ट में चल रहे हैं. हम 3.5 करोड़ लोगों के 85000 करोड़ रुपये का एक-एक पैसा लौटाएंगे, यह हमारी गारंटी है.”