गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के गोसाईपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.अमित शाह ने राहुल गांधी और INDIA गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि " 4 जून को परिणाम आने वाला है पीएम मोदी 400 पार करने वाले हैं और मैं एक और भविष्यवाणी करने जा रहा हूं कि 4 जून को दोपहर 2 बजे राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहेंगे कि हम चुनाव EVM के कारण हारे हैं..'
आपको बता दें अमित शाह का ये बयान राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार है जिसमें वो लगातार कह रहे हैं कि '4 जून को नरेंद्र मोदी जा रहे हैं और देश को INDIA गठबंधन की सरकार मिलने जा रही है'.