Amit Shah Vs Tejashwi Yadav: लोकसभा चुनाव में दिग्गज नेताओं की बयानबाजी लालू के 'जंगलराज' से होती हुई नरेंद्र मोदी के 'राक्षसराज' तक आ गई है. अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच चुनावी वार-पलटवार देखने को मिला है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के उजियारपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'PM मोदी ने 10 सालों में गरीबों का भला करने का काम किया है... लेकिन अगर ये INDIA गठबंधन सत्ता में आया तो बिहार ही नहीं बल्कि देश भर में लालू जैसा 'जंगलराज' लगाने का काम होने वाला है.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'लालू जी और UPA की सरकार ने RTI, MGNREGA... गरीब रथ जैसी ट्रेनें लाने का काम किया... अगर यह भाजपा के नजर में जंगलराज है तो आज जो नरेंद्र मोदी का राज है वो 'राक्षसराज' है.'
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: अकाली दल के उम्मीदवार हरदीप सिंह ने पार्टी छोड़ी...टिकट भी लौटाई, ये है वजह