असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार अमृतपाल सिंह ने जीत दर्ज की है उन्हें शिरोमणि अकाली दल का समर्थन हासिल था. निर्दलीय अमृतपाल सिंह ने कांग्रेस के उम्मीदवार कुलबीर सिंह को हराया है.
वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम एनएसए के तहत आरोप लगे हैं और उसे जेल में बंद किया गया है. उसके समर्थकों को ये अंदेशा था कि चुनाव आयोग अमृतपाल पर लगे आरोपों को देखते हुए चुनाव लड़ने से रोक सकता है इसको देखते हुए बैकअप के रूप में अपना डमी उम्मीदवार भी खड़ा किया था.
शिरोमणि अकाली दल की अमृतसर यूनिट ने अमृतपाल को जिताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. अमृतपाल सिंह के चुनाव अभियान में पंजाब को नशीली दवाओं से मुक्ति, पूर्व सिख आतंकवादियों को जेल से रिहा करना और देश में सिख पहचान की रक्षा करने पर ही केन्द्रित था