इलेक्शन कमीशन ने आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में अगवा किए गए TDP के तीन पोलिंग एजेंटों का सुरक्षित रेस्क्यू किया है. आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मुकेश कुमार मीणा ने सोमवार को यह जानकारी दी. CEO ऑफिस से जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, TDP के तीन पोलिंग एजेंटों का चित्तूर जिले के सदुम मंडल के बोकारमांडा गांव से अपहरण कर लिया गया था, यह क्षेत्र पुनगुनुरू विधानसभा में आता है.
मीणा ने कहा, 'तेदेपा के जिला प्रभारी जगन मोहन राजू ने शिकायत की थी कि मतदान केंद्र संख्या 188, 189 और 199 के तेदेपा एजेंट का मतदान केंद्रों पर जाते समय YSRCP के नेताओं ने अपहरण कर लिया गया था.' सीईओ ने कहा कि चित्तूर जिले के निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और अपहृत एजेंटों को पिलेरू से बचाया. मीणा ने कहा कि अपहरणकर्ताओं की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है. आंध्र प्रदेश में आज 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीट के लिए एक साथ मतदान हो रहा है.
Lok Sabha Chunav: चौथे चरण के मतदान के बीच सोनिया गांधी ने जनता से की खास अपील