Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ महरौली में रोड शो किया. इस दौरान समर्थकों ने फूल बरसाए. इसमें बड़ी संख्या में लोग उमड़े.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "...जब उन्होंने मुझे गिरफ्तार किया, तो मैं सोच रहा था कि मेरा कसूर क्या है? मेरी तो छोटी सी पार्टी है... मेरी गलती यह है न कि मैंने दिल्ली के लोगों के लिए अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाकर दिए..."
इससे पहले सीएम केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा
केजरीवाल ने कहा था ' मैं भाजपा से पूछता हूं कि इनका प्रधानमंत्री कौन होगा? 2014 में मोदी ने खुद नियम बनाया था कि 75 साल की उम्र के बाद भाजपा नेता रिटायर हो जायेंगे। मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि मोदी जी, क्या आप अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं?'
सीएम केजरीवाल ने कहा था कि मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. उन्होने कहा कि, " जब मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे तो मोदी की गारंटी कौन पूरी करेगा? क्या शाह उनकी गारंटी पूरी करेंगे? "
Arvind Kejriwal के पीएम को लेकर की गई भविष्यवाणी पर शाह का पलटवार