देश में लोकसभा चुनाव जारी हैं.इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "... देश के अंदर हालात इनके(BJP) खिलाफ हो रहे हैं... वे हरियाणा, राजस्थान में हार रहे हैं.महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली और पंजाब में इनकी सीटें कम हो रही हैं। वे(NDA) कह रहे थे 400 पार, मैं लिख कर दे रहा हूं इनकी 230 से ज़्यादा सीट नहीं आएगी..."
अब गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल के इस बयान पर पलटवार किया है. मंगलवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने पश्चिम बंगाल के बनगांव पहुंचे.शाह ने रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि "380 सीटों का चुनाव पूरा हो गया है.बंगाल में 18 सीटों का चुनाव पूरा हो गया.आज में बता कर जाता हूं 380 में से पीएम मोदी 270 सीट लेकर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं.आगे की लड़ाई 400 पार करने की है..."