AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ये संसदीय सीट इत्तेहाद और बुजुर्गों की कुर्बानियों की निशानी है." वोटर्स से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने वोट और दुआ देने की भी अपील की. जनसभा का एक वीडियो ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी शेयर किया जिसके कैप्शन में लिखा, "हैदराबाद की पार्लियामेंट सीट आपकी आवाज है और आप के इत्तेहाद की निशानी है."
ओवैसी ने जनसभा में कहा, "हैदराबाद हो, औरंगाबाद हो, किशनगंज हो या कोई और जगह...अगर AIMIM यहां से मैदान में है तो आपको दुआ करनी चाहिए." बता दें कि बीजेपी ने हैदराबाद से डॉ माधवी लता को चुनावी मैदान में उतारा है जो हॉस्पिटल की चेयरपर्सन हैं. इसके अलावा जनसभा में ओवैसी बीजेपी और अन्य पार्टियों पर भी निशाना साधते दिखे.
UP: योगी सरकार का फैसला, उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल को मिलेंगे अत्याधुनिक हथियार