देश में लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण का लिए मतदान जारी है. जैसे जैसे चुनाव अपनी समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है वैसे वैसे नेता एक दूसरे पर जमकर पलटवार कर रहे हैं. अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "...हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे..." मुस्लिम आरक्षण पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा, "वे(अमित शाह) सभी का आरक्षण खत्म कर देंगे, वे संविधान भी खत्म कर देंगे."
आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह लगातर अपनी चुनावी जनसभाओं में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोल रहे हैं कि संसद में जब तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक भी सांसद है अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण खत्म नहीं होगा.उन्होंने कहा, ‘‘वे लोग कहना चाहते हैं कि हम आरक्षण खत्म कर देंगे. मैं आज आपको मोदी की एक गारंटी देता हूं. जब तक देश की संसद में भाजपा का एक भी सदस्य है हम दलित, आदिवासी, ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) का आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे.''