Asaduddin Owaisi Vs PM Modi: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मद्देनजर नेताओं की ज़ुबानी जंग बढ़ती जा रही है ऐसी क्रम में आज AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हम भारत के लोगों से अपील करते हैं कि मोदी जी को तीसरी बार पीएम न बनाएं.गरीबी देश में एक बड़ा मुद्दा बन गया है".
ओवैसी ने कहा कि "पीएम किसे 'घूसपैठिए' कह रहे हैं? हिंदू महिलाओं से छीना गया मंगलसूत्र किसे दिया जाएगा? उनका इशारा सिर्फ मुसलमानों की तरफ है। आगे कहा "किसने लोगों को उनके कपड़ों से पहचानें कहा था"?
आपको बता दें कि "वह तुष्टीकरण की राजनीति में विश्वास नहीं करते. उन्होंने कहा कि उनकी योजनाएं लोगों के बीच बांटी जाती हैं चाहे उनका धर्म कोई भी हो".
ये भी देखे : Kejriwal Vs CM Yogi: केजरीवाल के बयान पर योगी का पलटवार बोले 'केजरीवाल की बुद्धि भ्रम में पड़ गई है'