आगरा के फतेहपुर सीकरी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जनता को संबोधित करते हुए बड़ा बयान किया. उन्होंने कहा, 'अयोध्या और काशी ने लक्ष्य प्राप्त कर लिया, ब्रज भूमि का भी अब नंबर आने वाला है.'
अब ब्रज भूमि का भी नंबर आने वाला है- CM योगी
CM योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा, 'ये पूरा क्षेत्र बृज भूमि का भाग है. गिरिराज महराज की यहां बड़ी कृपा है. दुनिया यहां के रज-रज में कृष्ण कन्हैया का दर्शन करती है. सौभाग्य है कि इस धरती पर रहकर जीवन यापन कर आप सभी लोग भारत माता की सेवा करने में लगे हैं. अयोध्या और काशी ने अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया है. अब ब्रज भूमि का भी नंबर आने वाला है. विकास के लिए अब आपको तरसाने की कोई हिम्मत नहीं कर पाएगा. अब आगरा में भी एयरपोर्ट बन रहा है. आगरा भी गंगाजल का सेवन कर रहा है.'
'विपक्षियों को 5 साल की छुट्टी दीजिए और बोलिए- जाओ, खूब फातिहा पढ़ो'
मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'कांग्रेस, सपा-बसपा के लोग माफिया व अपराधी को गले का हार बनाकर बेटी-व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगा रहे थे. ये लोग माफिया की कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ रहे हैं. चुनाव में इन्हें बोल दीजिए, वोट तो कमल पर जाएगा, तुम लोगों को पांच साल की छुट्टी दे रहे हैं, जाओ-खूब फातिहा पढ़ो. हम अयोध्या में रामलला का दर्शन करा रहे हैं तो माफिया का राम-नाम सत्य भी करा रहे हैं. भाजपा सरकार है तो यह अद्भुत संयोग है. हमारा नारा राष्ट्रवाद है, जातिवाद नहीं. जाति व परिवार की बात करने वाले देश को कमजोर करना चाहते हैं.'
ये भी पढ़ें: Elections: नतीजों से पहले ही कैसे जीत गए BJP के सांसद, क्या है खेला ?