Bengal: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने एक महिला कर्मचारी द्वारा उनके खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत का मुद्दा चुनावी रैलियों में उठाने को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ओछी राजनीति कर रही हैं.
अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा, "राज्यपाल को राजनीति से दूर रहना चाहिए। मुझे बहुत खेद है कि मुख्यमंत्री ने मुझे राजनीति में घसीटा है, खासकर ऐसे समय में जब चुनाव हो रहे हैं. चूंकि उन्होंने मेरे खिलाफ जो अपमानजनक, सच के विपरीत टिप्पणी की है, मैं आपको यह बताने के लिए मजबूर हूं कि एक राजनेता के रूप में ममता बनर्जी की राजनीति गंदी है, लेकिन मैं भगवान से उन्हें बचाने की प्रार्थना करता हूं, भगवान के लिए भी यह एक कठिन जिम्मेदारी है, मैं इस 'दीदी गिरी' को कभी स्वीकार नहीं करूंगा।"
यहां कोलकाता हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में बोस ने कहा कि वह राज्यपाल के सम्मानित पद को लेकर बनर्जी को ‘‘दीदीगिरी’’ नहीं करने देंगे।
बोस ने केरल से लौटने पर कहा, ‘‘ममता बनर्जी ओछी राजनीति कर रही हैं। फिर भी, मैं उन्हें बचाने के लिए भगवान से प्रार्थना करूंगा, लेकिन यह भगवान के लिए भी मुश्किल है। मैं राज्यपाल के सम्मानित पद को लेकर इस दीदीगिरी को कभी स्वीकार नहीं करूंगा। मुझे बस इतना ही कहना है।’’
राजभवन की एक संविदा महिला कर्मचारी ने शुक्रवार को राज्यपाल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कोलकाता पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
राज्यपाल ने आरोप को ‘‘नौटंकी’’ बताते हुए कहा था कि कोई भी उन्हें ‘‘भ्रष्टाचार को उजागर करने और हिंसा पर नियंत्रण लगाने के उनके दृढ़ प्रयासों’’ से नहीं रोक पाएगा