Bhagwant Mann On Badal Family: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बठिंडा में चुनावी जनसभा में बोलते हुए कहा कि ह लोकसभा चुनाव बादल परिवार की 'राजनीति का अंत' होने जा रहा है. उन्होंने 'किक्कली' (व्यंग्य कविता) पढ़कर शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर कटाक्ष किया. मान ने अपने संबोधन के दौरान गाया, "किक्कली कलीर दी, बुरी हालत सुखबीर दी." उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग अब बादल परिवार से पूरी तरह मुक्त होना चाहते हैं.
बठिंडा लोकसभा सीट शिरोमणि अकाली दल उम्मीदवार उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल का जिक्र करते हुए मान ने कहा कि बादल परिवार का केवल एक ही सदस्य बचा है जिसने अभी तक हार का स्वाद नहीं चखा है. मान ने लोगों से आप उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुड्डियां के लिए वोट करने के लिए कहा. सीएम ने कहा कि 'अब सच्चाई का सामना करने की हरसिमरत बादल की बारी है'. मान ने कहा कि खुड्डियां एक ईमानदार, बुद्धिमान और ईमानदार नेता हैं.
ये भी पढ़ें: Indian Origin Students Died in US: अमेरिका में भीषण सड़क हादसा, भारतीय मूल के तीन छात्रों की मौत