Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में लगातार आगे बढ़ रही है. शनिवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यात्रा मुरादाबाद से आगे बढ़ी. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी उनके साथ नजर आईं. इस दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'BJP के राज में हर वर्ग परेशान है, धर्म जाति के नाम पर लड़ाया जा रहा है'. वहीं, राहुल गांधी ने कहा- 'देश में ध्यान भटकाने की साजिश, 90 फीसदी का हक छीना गया.'
7 साल बाद साथ दिखेंगे 'दो लड़के'
तय शेड्यूल के मुताबिक, कांग्रेस की ये यात्रा अमरोहा, संभल होते हुए रविवार को आगरा पहुंचेगी. जहां अखिलेश य़ादव उनके साथ यात्रा में शामिल होंगे. बता दें कि, 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के बाद 25 फरवरी को आगरा में अखिलेश यादव और राहुल गांधी फिर एक बार साथ आएंगे. समाजवादी पार्टी ने न्याय यात्रा में भारी भीड़ जुटाने की तैयारी की है.
ये भी पढ़ें: TMC से सीट शेयरिंग पर बोले जयराम रमेश 'ममता को पहली बार कांग्रेस ने ही सांसद बनाया था'