भीम आर्मी प्रमुख एवं आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद को जान से मारने की धमकी मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल है जिसमें नगीना सीट से चुनावी मैदान में उतरे चंद्रशेखर आजाद को गोली मारने की बात कही जा रही है.
हालांकि, धमकी देने वाले का अबतक पता नहीं चल सका है. आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष करणवीर सिंह ने कार्यकर्ताओं संग गुरुवार को इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. बता दें कि हाल ही में चंद्रशेखर आजाद को ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. इससे पहले बीते साल चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला भी हुआ था.
LS polls: 'नामांकन पहले, नाम की घोषणा बाद में' अंदरूनी कलह से बचने के लिए शिवसेना का नया फॉर्मूला