Haryana : लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हरियाणा में बड़ा झटका लगने वाला है. सूत्रों ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह 9 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे. वो 2014 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. लेकिन एक बार फिर वो कांग्रेस में घर वापसी कर रहे हैं. उनके बेटे पूर्व आईएएस अधिकारी और मौजूदा सांसद ब्रृजेंद्र सिंह ने पहले की कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. बीरेन्द्र सिंह कई दशक तक कांग्रेस में रहे हैं.
बताया जा रहा है कि चौधरी बीरेंद्र सिंह के साथ कुछ विधायक और पूर्व विधायकों के अलावा सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हस्तियां कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं.
चौधरी बीरेंद्र सिंह हरियाणा के कद्दावर नेता माने जाते हैं. वो रोहतक से आते हैं और 1972 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी लेकिन 2014 में वो बीजेपी में शामिल हुए लेकिन एक बार फिर नवरात के पहले दिन घर वापसी कर रहे हैं. चौधरी बीरेंद्र सिंह दीनबंधु सर छोटू राम के नाती हैं। छोटू राम ऐसी शख्सियत हैं जिनका भारत के साथ पाकिस्तान में सम्मान होता है
Nagpur में बड़ा सड़क हादसा, कंटेनर ने मारी 9 कार, 2 बाइक और एक एम्बुलेंस को टक्कर