लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान जहां वोटर्स में उत्साह है तो वहीं दिग्गज भी भला कहां पीछे रहने वाले हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया तो वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बिलासपुर में वोट डाला. AAP सांसद राघव चड्ढा ने पंजाब के आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किया तो वहीं गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने भी मतदान किया.
गोरखपुर सीट पर भाजपा के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है. AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा, "आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का महापर्व है. आज अंतिम चरण का मतदान है। आज देशवासियों द्वारा दिया गया एक-एक वोट तय करेगा कि इस देश की दिशा और दशा क्या होगी...हमारे देश का लोकतंत्र कितना मजबूत होगा ये आज वोट की ताकत से देश की जनता तय करेगी. वोट देने का अधिकार बहुत लंबे संघर्ष के बाद देशवासियों को दिया गया. आज विनती करता हूं कि वोट जरूर डालें."
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा अपनी पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ मतदान करने पहुंचे. वोट डालने से पहले बिलासपुर में अपने आवास के पास एक मंदिर में पूजा-अर्चना की. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बिलासपुर के एक गौशाला में गायों को चारा खिलाया.
7th Phase Voting: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू, वोटर्स में दिखा उत्साह...देखें Video