Bihar: जमुई में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि "'वो तो झूठ-मूठ का साथ थे, लेकिन जब मैंने देखा कि वह गलत कर रहे हैं, मैंने उन्हें (राजद) छोड़ दिया और अब हम हमेशा के लिए एक साथ हैं. 'अब कभी इधर उधर नहीं होने वाले हैं' पीएम मोदी 10 साल से केंद्र सरकार में हैं और उन्होंने बिहार और देश के लिए बहुत काम किया है"
उन्होने कहा कि "जब से हमने सत्ता संभाली है, हिंदू-मुस्लिम दंगे बंद हो गए हैं, मैं मुस्लिम समुदाय से अपील करना चाहता हूं कि अगर आपने गलती से उन्हें (विपक्ष) वोट दिया, तो फिर से वो दंगे शुरू हो जाएंगे...''
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी ने बहुत काम किया है. "आपने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया, जो हमारी मांग थी. लोग इसे नहीं भूलेंगे".
इससे पहले सीएम नीतीश ने मंच पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. मंच पर चिराग पासवान भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होने कहा कि कहा कि "आरजेडी और कांग्रेस की सरकार के वक्त में जमुई नक्सल प्रभावित इलाका कहा जाता था. सरकारी योजना यहां नहीं पहुंचती थी. यहां नक्सली सड़कें नहीं बनने देते थे। आज एनडीए सरकार में जमुई विकास का पर्याय बन चुका है. नक्सलवाद दम तोड़ रहा है. अब इस इलाके से एक्सप्रेस वे निकलेगा. लालू पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग नौकरी के नाम पर जमीन लिखवा लेते हैं वो देश का भला कभी नहीं कर सकते हैं. नीतीश बाबू भी रेल मंत्री रहे लेकिन उनके खिलाफ कभी शिकायतें नहीं आईं. पहले घमंडिया गठबंधन की सरकार में ट्रेनों की हालत बेहद खराब थी, आज वंदे भारत ट्रेनें बिहार में दौड़ रही हैं"
Bihar: जो लोग नौकरी के नाम पर जमीन लिखवा लेते हैं वो देश का भला नहीं कर सकते- पीएम मोदी