Bihar: बिहार के दरभंगा में पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मुझे डॉक्टर ने बेड रेस्ट करने के लिए बोला था मेरे हड्डी में चोट है। मैं बेल्ट लगा कर और सुई लेकर आ रहा हूं। 3 हफ्ते में चुनाव खत्म हो जाएगा। मैंने डॉक्टर से कहा कि जब तक मैं मोदी जी को हटा नहीं देता मैं बेड रेस्ट नहीं लूंगा। तेजस्वी को बेड रेस्ट की जरूरत नहीं है पीएम मोदी को बेड रेस्ट की जरूरत है"
आपको बता दें कि 4 मई को चुनाव प्रचार के दौरान बिहार के फारबिसगंज में अचानक तेजस्वी यादव की तबीयत खराब हो गई. कमर दर्द के चलते उन्हें परेशानी हो रही थी. उन्हें कई लोगों ने मिलकर मंच से उतारा और कार तक ले गए जिसके बाद डॉक्टरों ने कमर में बेल्ट लगाया है साथ ही झुकने से मना किया है.
उन्होने कहा कि उनका दर्द करोड़ों बेरोजगारों के दर्द के सामने कुछ नहीं हैं ये नौजवान रोजगार की आस लगाए बैठे हैं तेजस्वी का कहना है कि वो अपने दर्द को भूल जाते हैं जब वो देखते हैं कि कैसे गरीब माताएं बहनें महंगाई की वजह से किचन का सामान पूरा नहीं ले पा रही हैं