Bihar Politics: बिहार में आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को लिखे खत में उन्होने कहा है कि "आरजेडी से सामाजिक न्याय को ताकत देने के लिए जुड़े थे. जाति आधारित गणना का दावा करते थे और जितनी हिस्सेदारी उतनी भागीदारी की बात करते थे लेकिन आपने मुसलमानों का हक मारा है. उनकी आबादी के अनुरूप तो दूर सम्मानजनक हिस्सेदारी भी नहीं दी. इसलिए इस परिस्थितिि में आरजेडी के साथ राजनीति करना मेरे लिए असंभव है. इसलिए मेरे इस त्याग पत्र को स्वीकार करें "
दरअसल अशफाक करीम की राज्यसभा सदस्यता होने के बाद पार्टी ने वादा किया था उन्हें कटिहार सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाया जाएगा लेकिन सीट शेयरिंग में कटिहार सीट कांग्रेस के खाते में चली गयी जहां से तारिक अनवर को टिकट दिया गया है. माना जा रहा है कि इससे अशफाक करीम नाराज चल रहे थे और अब उन्होने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया