Bihar के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव ने LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के आरक्षण वाले बयान पर कहा, "...मोदी जी ने चिराग पासवान के साथ जो किया है, उनके पिता जी की मूर्ति फेंकी गई, उनके घर को खाली करवाया गया, उनकी पार्टी को तोड़ा गया, पार्टी चुनाव चिह्न को छीनने की कोशिश हुई, चाचा-भतीजे में लड़ाई करवाई गई। इसके बावजूद चिराग पासवान मोदी जी के हनुमान बने हुए हैं। कोई खुदगर्ज आदमी होता तो मोदी जी के साथ नहीं रहता लेकिन चिराग पासवान की अपनी सोच है। चिराग पासवान को आरक्षण के बारे में कोई जानकारी नहीं है और ना RSS के इतिहास की जानकारी है। जानकारी उन्हें तभी मालूम होगी जब वे अपने पिता राम विलास पासवान जी के भाषण को सुनेंगे. उनके पिता ने कहा है भाजपा आरक्षण को समाप्त करना चाहती है... चिराग पासवान नादान हैं। मोदी जी हैं तो आरक्षण, लोकतंत्र, संविधान पर खतरा है..."
इससे पहले चिराग पासवान ने तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा था कि तेजस्वी यादव को चुनाव में हार दिखाई देने लगी है तो वो बौखलाहट दिखाई देगी ही. उन्होने कहा कि" हमने कभी भी जात-पात धर्म मजहब देखकर ना राजनीति की ना राजनीतिक सोच रखी है। आज भी बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट कि जब हम बात करते हैं तो यह वही समावेशी विकास की सोच है" दरअसल लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद इन दोनों नेताओं में वार- पलटवार चल रहा है.
चिराग पासवान ने कहा कि वह हमारे साथ आए उनका स्वागत है, हम सब मिलकर मेरे नेता मेरे पिता स्वर्गीय रामविलास जी के सपने को साकार करने में मदद करें